आमिर खान को लकी चार्म मानते हैं अजय देवगन
बॉलीवुड के सिंघम स्टार अजय देवगन मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान को अपना लकी चार्म मानते हैं।
![]() बॉलीवुड स्टार अजय देवगन(फाइल फोटो) |
अजय देवगन की फिल्म ‘तानाजी: द अनसंग वॉरियर’ आज प्रदर्शित हो गयी। इसमें अजय के अलावा काजोल और सैफ अली खान भी अहम किरदार में हैं।
अजय देवगन ने आमिर खान के साथ सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट की है जिसमें उन्होंने आमिर को अपना ‘लकी चार्म’ बताया है।
वीडियो पोस्ट करते हुए अजय ने लिखा, ‘‘ गोलमाल अगेन ,‘टोटल धमाल’और अब‘तानाजी‘, हमारे लकी चार्म के साथ। आमिर खान। ’’
Golmaal Again, Total Dhamaal and now Tanhaji. With our lucky charm @aamir_khan.#Tanhaji #DelhiDiaries pic.twitter.com/GlqraaX2Mr
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) January 8, 2020
फिल्म‘गोलमाल अगेन’और‘टोटल धमाल’की रिलीज से पहले अजय ने आमिर से मुलाकात की थी, जिसके बाद उनकी दोनों फिल्म हिट रहीं।
अब अजय ने ने‘तानाजी’से पहले भी आमिर संग तस्वीर खिंचवाई जिससे उनकी यह फिल्म भी सुपरहिट साबित हो।
| Tweet![]() |