सुजैन ने 'माडर्न फैमिली' के साथ वेकेशन की तस्वीरें शेयर की

Last Updated 07 Jan 2020 11:32:04 AM IST

सुजैन खान ने इंस्टाग्राम पर पूर्व पति ऋतिक रोशन के साथ अपनी छुट्टियों की तस्वीरें पोस्ट की है। तस्वीर में सुजैन उन लोगों के साथ मस्ती करती नजर आ रही हैं जिन्हें वह 'मॉडर्न फैमिली' कहती हैं।


इसमें ऋतिक और सुजैन, दोनों के बच्चें रेहान और रिदान हैं, साथ ही ऋतिक के माता-पिता पिंकी व राकेश रोशन, अभिनेता की बहन सुनैना और कजिन एहसान और पश्मीना भी हैं।

'एनडीटीवी डॉट कॉम' के मुताबिक, सुजैन ने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा "द मॉर्डन फैमिली -2 लड़के, एक मॉम और एक डैड, कजिन्स और भाई, बहनें, दादा-दादी, ग्रैंडअंकल और आंट और दो दोस्त। नए बंधन और मुस्कुराहट से भरा दिल। रोजमर्रा की जिंदगी जो सशक्त महसूस कराती है। 2020..हम यहां है।"

 

 

 

 

 

आईएएनएस
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment