निकम्मा से बॉलीवुड में कमबैक करेंगी शिल्पा शेट्टी
बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी फिल्म ‘निक्म्मा’ से कमबैक करने जा रही हैं।
![]() बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी(फाइल फोटो) |
शिल्पा शेट्टी काफी लंबे समय से फिल्मों से दूर हैं। अब शिल्पा एक बार फिर सिल्वर स्क्रीन पर नजर आएंगी। शिल्पा शेट्टी, शब्बीर खान की फिल्म निकम्मा में नजर आएंगी।
शिल्पा शेट्टी ने अपने ट्विटर पर लिखा, ‘‘निकम्मा की रिलीज डेट घोषित करने के लिए एक्साइटेड हूं। फिल्म 05 जून 2020 में रिलीज होगी। शब्बीर के साथ काम करने का अनुभव शानदार रहा। अब आप लोगों के फिल्म देखने का इंतजार है. थिएटर में मिलेंगे।’’
Super excited to announce that #Nikamma is releasing on June 5, 2020. Have had such an amazing experience working with @sabbir24x7, @Abhimannyu_D & @ShirleySetia, and now, I can’t wait for you guys to watch it! See you in the theatres! ❤@sonypicsprodns @SonyPicsIndia pic.twitter.com/SV23VSHTHP
— SHILPA SHETTY KUNDRA (@TheShilpaShetty) December 17, 2019
फिल्म से अपने 13 साल लंबे ब्रेक पर शिल्पा शेट्टी ने कहा था, ‘‘मैं फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा हूं और चाहे कहीं भी रहूं मैं हमेशा इस इंडस्ट्री का हिस्सा रहूंगी। जब आप लाइमलाइट को मिस करते हैं तो आपको फिल्म इंडस्ट्री की याद आती है। आपको अचानक लगता है कि आप कुछ हार रहे हैं और लोग आपको भूल रहे हैं। मैंने ऐसा कभी महसूस नहीं किया क्योंकि मैं लगातार टीवी पर काम कर रही थी। मैंने फिल्मों से दूरी अपनी मर्जी से बनाई थी।’’
| Tweet![]() |