फिल्म उद्योग में किसी की ईमानदारी का ठेका नहीं : करीना

Last Updated 15 Dec 2019 03:19:06 PM IST

अदाकारा करीना कपूर खान का कहना है कि फिल्म उद्योग में किसी के लिए दूसरे की ईमानदारी का ठेका लेना असंभव है क्योंकि लोग आलोचना का स्वागत नहीं करते।


अदाकारा करीना कपूर खान

अदाकारा करीना कपूर खान का मानना है कि फिल्मी सितारों के आसपास ऐसे लोग हों जो उन्हें सच बता सकें।       

अभिनेत्री ने कहा कि वह उम्मीद करती हैं कि उनके करीबी लोग उनकी फिल्मों के बारे में उन्हें ईमानदारी से बताएं।       

यह पूछे जाने पर कि क्या फिल्म उद्योग में किसी के काम के बारे में कोई ईमानदारी से कुछ कह सकता है, करीना ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘मैं ऐसा नहीं सोचती। लोग इसका स्वागत नहीं करते। यदि आप सच कहना चाहते हैं तो तो लोग उसका स्वागत नहीं करते। मैं चाहती हूँ कि यदि लोगों को मेरी कोई फिल्म पसंद नहीं है तो मुझे बताएं। मैं कम से कम अपने करीबी लोगों से ईमानदारी से सच सुनने की अपेक्षा रखती हूँ।’’       

करीना ने कहा कि वह इतने साल तक प्रासंगिक इसलिए रहीं क्योंकि उन्होंने अपने आसपास ‘‘हाँ में हाँ मिलाने वाले’’ लोगों को नहीं रखा।       

उन्होंने कहा, ‘‘यह आवश्यक है कि कलाकारों और सितारों के नजदीक वास्तविकता से अवगत कराने वाले लोग रहें। ऐसी परिस्थिति में मैं बहुत व्यावहारिक रहती हूँ। मैंने कभी ‘‘हाँ में हाँ मिलाने वाले’’ लोगों को अपने नजदीक रखना पसंद नहीं किया। शायद जब आप जवान रहते हैं और उत्साहित रहते हैं तब आप वैसा करते हैं लेकिन अब मैं बहुत व्यावहारिक रहती हूँ।’’       

करीना लोगों और फिल्मों के प्रति अपने विचारों को लेकर हमेशा मुखर रही हैं।       

हालाँकि वह मानती हैं कि आज के अभिनेता सभी की प्रशंसा करते हुए ‘‘पॉलिटिकली करेक्ट’’ रहने की कोशिश करते हैं। 

    

करीना की आने वाली फिल्म ‘गुड न्यूज’ है जो 27 दिसंबर को सिनेमाघरों में आएगी।

भाषा
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment