बॉलीवुड हस्तियों ने की अमन और सद्भाव बनाये रखने की अपील

Last Updated 09 Nov 2019 04:39:09 PM IST

बॉलीवुड के कलाकारों ने अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए देशवासियों से अमन और सद्भाव बनाये रखने की अपील की है।


अनुपम खेर, फरहान अख्तर, तापसी पन्नू (फाइल फोटो)

सुप्रीम कोर्ट ने शनिवार को एकमत से अयोध्या में विवादित स्थल राम जन्मभूमि पर मंदिर के निर्माण का मार्ग प्रशस्त करते हुये केन्द्र सरकार को निर्देश दिया कि ‘सुन्नी वक्फ बोर्ड’ को मस्जिद के निर्माण के लिये पांच एकड़ भूमि आवंटित की जाये।        

‘पिंक’ फेम अभिनेत्री तापसी पन्नू ने ट्वीट किया, ‘‘सुप्रीम कोर्ट जिंदाबाद। अब जो जरूरी है, वह किया जाये। अब उन मसलों पर काम किया जाये जिससे हमारे देश को रहने के लिये सर्वश्रेष्ठ स्थान बनाने में मदद मिले।’’     

वहीं राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त निर्देशक मधुर भंडारकर ने ट्वीट किया, ‘‘सुप्रीम कोर्ट द्वारा अयोध्या मामले पर न्यायोचित फैसले का स्वागत। आखिरकार बरसों से लंबित मसला सुलझ गया।’’     

‘रंग दे बसंती’ फेम अभिनेता कुणाल कपूर ने लिखा, ‘‘अब अमन और सद्भाव बनाने का समय है। एक दूसरे के प्रति संवेदनशील रहें और एकजुट भारत का निर्माण करें।’’     वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बनी बायोपिक में शीर्ष भूमिका निभाने वाले अभिनेता विवेक ओबेराय ने कहा, ‘‘राष्ट्रपिता से बेहतर यह बात कौन कह सकता था। शांति बनाये रखकर और हमेशा एकजुट रहकर महात्मा का सम्मान करें।’’     

अभिनेता अनुपम खेर ने ट्वीट किया, ‘‘ईश्वर अल्लाह तेरो नाम, सबको सन्मति दे भगवान।’’     

अभिनेता और निर्देशक फरहान अख्तर ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘सभी संबंधित पक्षों से विनम्र अनुरोध है कि अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करें। यह आपके खिलाफ हो या पक्ष में, इसे गरिमा के साथ स्वीकार करे। हमें एकजुट होकर यहां से आगे बढ़ना है। जय हिंद।’’     

अभिनेत्री काजल अग्रवाल ने हरिवंशराय बच्चन की कविता ‘मधुशाला’ की पंक्तियां लिखीं, ‘‘बैर बढ़ाते मंदिर मस्जिद, मेल कराती मधुशाला।’’

भाषा
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment