'थलाइवी' की टीम संग दीवाली मना रहीं कंगना

Last Updated 26 Oct 2019 03:28:30 PM IST

दिवाली का मौका है, हर कोई जश्न के मूड में है और ऐसे में बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत भी इससे परे नहीं हैं।कंगना फिलहाल अपनी आगामी फिल्म 'थलाइवी' की तैयारी के लिए लॉस एंजेलिस में हैं।


कंगना 'थलाइवी' फिल्म की टीम के साथ दिवाली के जश्न में शामिल हुईं

काम के बीच में वक्त निकालकर कंगना फिल्म की टीम के साथ दिवाली के जश्न में भी शामिल हुईं।

कंगना के इंस्टाग्राम पर इसकी कुछ तस्वीरें और वीडियोज हैं।

वीडियो में कंगना अपनी बहन रंगोली और 'थलाइवी' की टीम के साथ डिनर करती नजर आ रही हैं, जहां उनकी टेबल पर एक अनारकली मोमबत्ती को जलते हुए देखा जा सकता है।

इसके साथ कैप्शन में लिखा गया है, "कंगना के लिए दीवाली जल्दी आ गई क्योंकि वह लॉस एंजेलिस में थलाइवी की तैयारी कर रही हैं।"

तमिल में 'थलाइवी' और हिंदी में 'जया' नामक इस फिल्म को दक्षिण के जाने-माने निर्देशकों में से एक ए. एल. विजय निर्देशित कर रहे हैं।

'बाहुबली' और 'मणिकर्णिका' फेम लेखक के. वी. विजयेंद्र प्रसाद द्वारा लिखित इस फिल्म का बिब्री एंड कर्मा मीडिया एंड एंटरटेनमेंट के बैनर तले विष्णु वर्धन इंदुरी और शैलेश आर.सिंह कर रहे हैं।

 

आईएएनएस
लॉस एंजेलिस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment