द्रौपदी के किरदार में नजर आएंगी दीपिका

Last Updated 25 Oct 2019 04:51:53 PM IST

अब द्रौपदी के दृष्टिकोण से 'महाभारत' को बनाए जाने की तैयारी चल रही है और अभिनेत्री दीपिका पादुकोण इसमें मुख्य किरदार को निभाते नजर आएंगी।


अभिनेत्री दीपिका पादुकोण (फाइल फोटो)

निर्माता मधु मंतेना के साथ मिलकर दीपिका इस फिल्म को प्रोड्यूस भी करेंगी।

दीपिका फिल्म 'छपाक' की भी निर्माता रही हैं, यह फिल्म एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की जिंदगी पर आधारित है।

दीपिका के अगले प्रोडक्शन 'महाभारत' को द्रौपदी की निगाहों से दिखाई जाएगी, जो इस महाकाव्य को एक अलग रूप देगी।

दीपिका ने कहा, "मैं द्रौपदी के किरदार को निभाने के लिए बहुत रोमांचित और सम्मानित हूं। मैं वास्तव में मानती हूं कि यह जिंदगी भर का एक किरदार है। 'महाभारत' अपनी पौराणिक कथाओं और सांस्कृतिक प्रभाव के लिए मशहूर है।

जिंदगी की कई शिक्षाएं हमें 'महाभारत' से मिलती है, लेकिन अकसर यह इसमें मौजूद पुरूष पात्रों से मिलती है। इसे एक नए और अगल दृष्टिकोण के साथ बताना न केवल रूचिकर होगा बल्कि यह काफी महत्वपूर्ण भी होगा।"

यह एक सीरीज के रूप में कई भागों में बनाई जाएगी जिसका पहला भाग अगले साल दीवाली में रिलीज हो

 

आईएएनएस
नयी दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment