तब्बू, फराह खान ने मनाया 30 साल की दोस्ती का जश्न
Last Updated 17 Oct 2019 06:43:38 PM IST
कोरियोग्राफर-फिल्मकार फराह खान और अभिनेत्री तब्बू पिछले तीस सालों से दोस्ती का रिश्ता निभा रहे हैं।
![]() तब्बू और फराह खान 30 साल की दोस्ती |
कोरियोग्राफर-फिल्मकार फराह खान ने अभिनेत्री तब्बू के लिए यह कहते हुए कि कुछ दोस्ती टैग से परे होती है, इंस्टाग्राम पर गुरुवार को एक भावात्मक पोस्ट किया।
उन्होंने लिखा, "मेरी सबसे खूबसूरत तब्बू..हमारी दोस्ती के 30 साल पूरे होने का जश्न।"
पोस्ट के साथ फराह ने तब्बू संग अपनी एक तस्वीर भी साझा की।
सोशल मीडिया पर लोगों ने इस तस्वीर पर कई कमेंट किए जिनमें अदिति राव हैदरी, सोनाली बेंद्रे और जैकलीन फर्नाडीज भी शामिल हैं।
फिल्मों में काम की बात करें तो आने वाले समय में तब्बू, सैफ अली खान के विपरीत 'जवानी जानेमन' में नजर आएंगी और इसके साथ ही मीरा नायर की फिल्म 'ए सूटेबल बॉय' में भी तब्बू दिखेंगी।
| Tweet![]() |