'कुली नंबर 1' के मेकर्स ने लिया फैसला- फिल्म में नहीं होगा प्लास्टिक का इस्तेमाल

Last Updated 02 Sep 2019 01:42:16 PM IST

वरुण धवन की अगली फिल्म ‘कूली नं 1’ बॉलीवुड की ऐसी पहली फिल्म बनेगी जिसमें प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा।


'कुली नंबर 1' में नहीं होगा प्लास्टिक का इस्तेमाल

फिल्म की निर्माता दीपशिखा देशमुख ने रविवार को ट्विटर पर यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि ‘कूली नं.1’ में प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं करना एक छोटी सी कोशिश है और हमें उम्मीद है कि यह प्लास्टिक से होने वाले प्रदूषण को मात देने के लिए कई अन्य को प्रेरित करेगा। उन्होंने इसे संभव बनाने के लिए ‘कूली नं.1’ टीम का आभार व्यक्त किया।      

वरुण ने इस फैसले के लिए निर्माता का आभार जताया और अपने सहयोगियों से भी ऐसा ही करने का अनुरोध किया। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘कूली नं.1 का सेट प्लास्टिक मुक्त बनने के लिए हनी भगनानी और जैकी भगनानी का धन्यवाद।’’      

 

गौरतलब है कि स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार इस्तेमाल होने वाले प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं करने को कहा था।       इस फिल्म के निर्देशक डेविड धवन हैं और यह अगले साल एक मई को रिलीज होगी।      
 

भाषा
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment