Video: अक्षय कुमार की फिल्म 'मिशन मंगल' का टीजर आया सामने, फिल्म देखने पर कर देगा मजबूर

Last Updated 09 Jul 2019 04:33:07 PM IST

अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 'मिशन मंगल' का टीजर आज रिलीज कर दिया गया है। अक्षय एक बार फिर देश भक्ती के रंग में रंगे नजर आएंगे।


इस बात का पता उनकी फिल्म 'मिशन मंगल' का टीजर देखकर लगाया जा सकता है।

कुछ दिन पहले फिल्म के फर्स्ट पोस्टर को रिलीज किया गया था और आज फिल्म के 45 सेकेंड का टीजर रिलीज किया गया।

मिशन मंगल भारत के मंगल ग्रह पर जाने की सच्ची कहानी है। अक्षय को अपनी इस फिल्म से बहुत उम्मीदें हैं।

फिल्म के टीजर को शेयर करते हुए अक्षय ने लिखा कि,"एक देश, एक सपना, एक इतिहास। देश की सच्ची कहानी।"

फिल्म में अक्षय एक वैज्ञानिक का किरदार निभा रहे हैं।

बता दें अक्षय की इस फिल्म के साथ 15 अगस्त के दिन प्रभास की साहो, जॉन अब्राहम की बाटला हाउस और वेबसीरीज सैक्रेड गेम्स 2 रिलीज होने जा रही है। अब देखना दिलचस्प होगा कि यह फिल्म दर्शकों की उम्मीदों पर खडी़ उतरती है या नहीं। 

 

समयलाइव डेस्क
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment