ऋतिक के बचाव में सामने आईं सुजैन, पोस्ट शेयर कर कहा- इस परिवार को मैं करीब से जानती हूं

Last Updated 20 Jun 2019 03:42:32 PM IST

अभिनेता ऋतिक रोशन की बहन सुनैना रोशन के साथ इस वक्त चल रहे पारिवारिक तनावों के बीच अब ऋतिक की पूर्व पत्नी सुजैन खान उनके बचाव में सामने आईं हैं।


सुजैन खान (फाइल फोटो)

सुजैन ने इंस्टाग्राम पर अपने लिखे एक नोट को बुधवार को शेयर किया, इसमें लिखा है, "अपनी जिंदगी में इस परिवार की एक करीबी सदस्य होने के नाते अपने अनुभवों से मैं सुनैना को जानती हूं, वह एक बहुत ही प्यारी, स्नेहमयी शख्स है जो एक दुर्भाग्यपूर्ण परिस्थिति में हैं।"

सुजैन ने आगे लिखा, "सुनैना के पिता की तबीयत अभी ठीक नहीं है और उनकी मां भी असुरक्षित हैं। कृप्या परिवार के इस कठिन समय का इज्जत करें, प्रत्येक परिवार एक ऐसे वक्त से गुजरता है। इस परिवार के साथ काफी लंबे समय तक जुड़े रहने के चलते मैं यह कह रही हूं।"



सुनैना ने कहा है कि वह "नर्क में जी रही थी।"

सुनैना ने मंगलवार को ट्वीट करते हुए कहा, "जहन्नुम में जीना जारी है..मैं थक चुकी हूं। इन सबमें मैं कंगना को अपना समर्थन देती हूं।"

अभिनेत्री कंगना रनौत की बहन ने बुधवार को आरोप लगाते हुए ट्वीट किया कि रोशन परिवार ने सुनैना पर हाथ उठाया है क्योंकि वह दिल्ली के एक मुस्लिम लड़के से प्यार करती है।

आईएएनएस
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment