नरेन्द्र मोदी का किरदार निभायेंगे विवेक ओबेराय!

Last Updated 30 Dec 2018 06:45:31 PM IST

बॉलीवुड अभिनेता विवेक ओबेराय सिल्वर स्क्रीन पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का किरदार निभाते नजर आ सकते हैं।


नरेन्द्र मोदी का किरदार निभायेंगे विवेक ओबेराय

बॉलीवुड अभिनेता विवेक ओबेराय सिल्वर स्क्रीन पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का किरदार निभाते नजर आ सकते हैं। बॉलीवुड में इन दिनों बायोपिक फिल्मों के निर्माण का चलन जोरो पर है। चर्चा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की भी बायोपिक बनने वाली है। इस फिल्म को मैरी कॉम और सरबजीत जैसी फिल्म बना चुके उमंग कुमार निर्देशित करेंगे।

फिल्म की टीम पिछले डेढ़ साल से इसकी स्टोरी पर काम कर रही है। माना जा रहा है कि संबंधित अथॉरिटीज से इजाजत के लिए जाने के बाद अब जल्द ही इसकी शूटिंग शुरू कर दी जाएगी।



कहा जा रहा है कि नरेंद्र मोदी पर बनने वाली बायॉपिक पर जनवरी 2019 से काम शुरू हो जाएगा। बताया जा रहा है कि फिल्म में मोदी का रोल अभिनेता विवेक ओबेरॉय निभाने जा रहे हैं। विवेक ने इस फिल्म के लिए तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। इस फिल्म की शूटिंग गुजरात, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में होगी। हालांकि इस फिल्म का टाइटल अभी तक तय नहीं हुआ है।

वार्ता
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment