फैशन जगत अब अच्छा खासा उद्योग बन चुका है: मलाइका अरोड़ा

Last Updated 17 Dec 2018 05:26:45 PM IST

मॉडल मलाइका अरोड़ा का मानना है कि फैशन जगत धीरे-धीरे काफी बेहतर होकर अब एक अच्छा खासे उद्योग का रूप ले चुका है।


मॉडल मलाइका अरोड़ा

मॉडल मलाइका अरोड़ा का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय ब्रांड्स के भारत में आने के बाद अब फैशन जगत धीरे-धीरे काफी बेहतर होकर अब एक अच्छा खासे उद्योग के रूप मे काफी व्यवस्थित हो गया है।

उन्होंने कहा, ''फैशन अब कारोबार बन गया है। इससे पहले फैशन उद्योग व्यवस्थित नहीं था। लेकिन अब मेरा मानना है कि पेशेवर लोगों के आने और अलग-अलग ब्रांड्स तथा कंपनियों के देश में आने से फैशन क्षेत्र का ध्यान अब कारोबारी पहलू की तरफ हुआ है।'' 

         

लैक्मे फैशन वीक समर/रिजॉर्ट 2019 की अरोड़ा ज्यूरी सदस्य हैं। उन्होंने कहा कि फैशन जगत में उनके करियर के शुरुआती दिनों में कोई सलाह मशविरा देने वाला नहीं था। अगर ऐसा हुआ होता तो वह करियर में और अच्छा कर सकती थीं।

भाषा
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment