सुशांत-सारा ने केदारनाथ के लिये किये खतरनाक स्टंट
Last Updated 24 Nov 2018 12:45:40 PM IST
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत और सारा अली खान ने फिल्म केदारनाथ के लिये खतरनाक स्टंट किये हैं।
![]() सुशांत-सारा ने केदारनाथ के लिये किये खतरनाक स्टंट (फाइल फोटो) |
अभिषेक कपूर के निर्देशन में बनी फिल्म केदारनाथ से सारा अली खान डेब्यू करने जा रही है।
फिल्म की कहानी 2013 में केदारनाथ में आयी बाढ़ पर आधारित है। फिल्म में आपदा को दिखाने के लिए कई खतरनाक सीन्स शूट किए गए हैं।
सारा और सुशांत की सुरक्षा को देखते हुए सेट पर खास इंतजाम किए गए थे। फिल्म में दोनों ने कई अंडरवॉटर सीन्स शूट किए हैं।
फिल्म की शूटिंग केदारनाथ में ही की गयी थी ताकि लोगों के बीच फिल्म के दृश्यों को जीवंत रूप से पेश किया जा सके।
सेट के दौरान इस बात का विशेष ध्यान रखा गया कि दोनों कलाकारों की सुरक्षा पर आंच नहीं आये। इसके लिए शूटिंग के वक्त कुछ प्रोफेशनल ट्रेनर्स को भी बुलाया गया था।
यह फिल्म 07 दिसंबर को रिलीज होगी।
| Tweet![]() |