उर्मिला के बाद एली अबराम करेगी छम्मा-छम्मा
बॉलीवुड अभिनेत्री एली अबराम सिल्वर स्क्रीन पर सुपरहिट आइटम नंबर ‘छम्मा-छम्मा’ को रिक्रियेट करती नजर आयेंगी
![]() बॉलीवुड अभिनेत्री एली अबराम |
वर्ष 1998 में प्रदर्शित फिल्म चाइना गेट में उर्मिला मतोड़कर पर सुपरहिट आइटम नंबर ‘छम्मा-छम्मा’ फिल्माया गया था। अब इस गाने को रिक्रियेट किया जा रहा है। इस गाने को अरशद वारसी की आने वाली फिल्म ‘फ्रॉड सइयां’ के लिए तैयार किया जाएगा। इस गाने में उर्मिला मातोंडकर की जगह एली अवराम नजर आएंगी।
‘फ्रॉड सइयां’ के लिए इस गाने की कंपोजीशन तनिष्क बागची करने वाले हैं। वहीं रोमी, अरुण और नेहा कक्कड़ इसे गाने वाले हैं। गाने में रैप का तड़का भी लगाया जाएगा। गाने की कोरियोग्राफी आदिल शेख करने वाले हैं। गाने की शूटिंग भी जल्द शुरू हो रही है।
एली अबराम ने कहा, ‘‘मुझे यह गाना बेहद पसंद है और खासतौर पर उर्मिला मातोंडकर। जब मुझे इस गाने के लिए अप्रोच किया गया तो मैं सातवें आसमान पर थी। यह एक एपिक नंबर है और मुझे उम्मीद है कि मैं इसके साथ इंसाफ कर पाउंगी।’’
| Tweet![]() |