प्रियंका चोपड़ा मदर टेरेसा मेमोरियल पुरस्कार से सम्मानित

Last Updated 12 Dec 2017 03:46:39 PM IST

प्रियंका चोपड़ा को इस वर्ष के मदर टेरेसा मेमोरियल पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. सामाजिक न्याय की दिशा में काम करने वाले लोगों को यह पुरस्कार दिया जाता है.


बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा (फाइल फोटो)

बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा को सामाजिक कार्यो में अपना सहयोग देने के लिए इस पुरस्कार से नवाजा गया. उन्होंने हाल ही में सीरिया का दौरा किया था जहां वह शरणार्थी बच्चों से मिलीं और उनसे बातचीत की.

वह यूनिसेफ की सद्भभावना दूत भी हैं और उन्हें विभिन्न परोपकारी कार्यो में सहयोग देने के लिए भी जाना जाता है.

प्रियंका की मां मधु चोपड़ा ने उनकी ओर से यह पुरस्कार स्वीकार किया.

मधु ने एक बयान में कहा, उन्हें यह पुरस्कार मिलना तर्कसंगत है और मुझे उनपर बहुत गर्व है. मैं इसके लिए धन्यवाद करती हूं और मुझे पूरा यकीन है कि वह इस बात से बेहद खुश होंगी कि उनके प्रयासों को उस संस्थान द्वारा पहचाना गया जो जरूरतमंदों की मदद करने और वंचितों की सहायता करने व गरीबों के लिए धन जुटाने में यकीन रखता है.



इससे पहले किरन बेदी, अन्ना हजारे, ऑस्कर फर्नाडिस, सुधा मूर्ति, मलाला यूसुफजई, सुष्मिता सेन और बिल्किस बानो एधी जैसी हस्तियों को इस पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है.

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment