नवाज के पुत्र बने कृष्ण, अभिनेता ने स्कूल का आभार जताया
बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपने दो वर्षीय पुत्र यानी को स्कूल के जन्माष्टमी समारोह में भगवान कृष्ण की भूमिका मिलने पर भावविभोर हैं और इसके लिए उन्होंने स्कूल को धन्यवाद दिया हैं.
![]() बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी (फाइल फोटो) |
43 वर्षीय बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने ट्वीटर पर अपने बच्चे की तस्वीर पोस्ट की जिसमें वह विष्णु के अवतार की वेशभूषा में अपने हाथों में बांसुरी लिये हुए है.
अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपने बच्चे की तस्वीर के साथ लिखा मेरे पुत्र को नटखट नंदलाला का चरित्र निभाने का मौका देने के लिए मैं स्कूल का शुक्गुजार हूं.
हालांकि अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी के बेटे के लिए कान्हा का किरदार निभाना एक सुनहरा समय था लेकिन मुन्ना माइकल अभिनेता को पिछले वर्ष शिवसेना के विरोध के बाद एक रामलीला कार्यक्रम से बाहर होना पड़ा था. शिवसेना ने विरोध जताते हुए कहा था कि कोई भी मुस्लिम 50 वर्षो से इस कार्यक्रम का हिस्सा नहीं रहा है.
| Tweet![]() |