अभिनेता दिलीप कुमार अस्पताल में भर्ती, हालत बिगड़ी

Last Updated 03 Aug 2017 02:45:06 AM IST

बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता एवं ट्रेजडी किंग के नाम से मशहूर दिलीप कुमार की तबीयत खराब होने के कारण बुधवार की शाम उन्हें मुंबई में लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया.


अभिनेता दिलीप कुमार (फाइल फोटो)

उनकी हालत स्थिर बतायी जा रही है.

अस्पताल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रविशंकर ने संवाददाताओं को बताया 94 वर्षीय अभिनेता को शरीर में पानी की कमी (डिहाइड्रेशन) के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अब उनकी हालत स्थिर है.

वृद्धावस्था के कारण दिलीप कुमार काफी कमजोर हो गये हैं और वह पिछले दो दिन से बुखार से भी ग्रस्त थे. अस्पताल में उनके कई टेस्ट किए गए हैं. उनके साथ उनकी पत्नी सायरा बानो भी अस्पताल में मौजूद हैं.

गौरतलब है कि पिछले कुछ सालों से दिलीप कुमार की तबीयत ठीक नहीं रह रही है. पिछले साल दिसंबर में भी बुखार और पैर में सूजन के बाद उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
दिलीप कुमार को अंतिम बार सिने पर्दे पर 1998 में फिल्म‘किला’में देखा गया था.

उन्हें 1994 में प्रतिष्ठित दादा साहेब फाल्के पुरस्कार और 2015 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था. उन्होंने अपने लगभग छह दशक लंबे करियर में कई हिट फिल्में दी हैं, जिनमें,‘मधुमती‘,‘देवदास‘,‘मुगल-ए-आाम‘,‘गंगा जुमना‘,‘राम और श्याम‘,‘कर्मा’और सौदागर शामिल हैं.

वार्ता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment