'जब हैरी मेट सेजल' का तीसरा मिनी ट्रेल Out, देखें वीडियो
बॉलीवुड एक्टर शाहरूख खान और अनुष्का शर्मा की आगामी फिल्म 'जब हैरी मेट सेजल' का तीसरा मिनी ट्रेल रिलीज कर दिया गया है.
![]() 'जब हैरी मेट सेजल' का तीसरा मिनी ट्रेल Out, देखें वीडीयो |
इस तीसरे ट्रेलर में शाहरूख अनुष्का शर्मा से बुरी तरह तंग होते नजर आ रहे हैं और उनकी उट-पटांग हरकतों से काफी परेशान होकर अपना आपा खो देते हैं. 36 सेकेंड के इस तीसरे मिनी ट्रेलर को शाहरुख खान के प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के यूट्यूब चैनल से पोस्ट किया गया है.
वीडियो एक्टिव किए जाने के कुछ ही घंटों के अंदर इसे तकरीबन 50 हजार लोग देख चुके हैं. इस फिल्म के डाइरेक्टर इम्तियाज अली खान हैं. इससे पहले फिल्म के दो अन्य मिनी ट्रेलर रिलीज किए जा चुके हैं.
आपको बता दें कि इम्तियाज अली इस फिल्म के ट्रे्लर को कुछ हटकर रिलीज करना चाहते थे इसलिए टेलर कुछ-कुछ सैकेण्ड के हिस्सों में रिलीज किया जा रहा है.
यहां देखें फिल्म 'जब हैरी मेट सेजल' का तीसरा मिनी ट्रेल:
| Tweet![]() |