पीएम मोदी सहित कई नेताओं और अभिनेताओं ने विनोद खन्ना के निधन पर जताया शोक

Last Updated 27 Apr 2017 03:40:26 PM IST

वरिष्ठ अभिनेता एवं भाजपा सांसद विनोद खन्ना के निधन पर पीएम मोदी सहित कई नेताओं और अभिनेताओं ने शोक जताया है


विनोद खन्ना के निधन पर जताया शोक (फाइल फोटो)

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विनोद खन्ना के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए गुरूवरा को कहा कि उन्हें एक लोकप्रिय अभिनेता एवं प्रतिबद्ध नेता के रूप में याद किया जाता रहेगा.
    
मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘विनोद खन्ना एक लोकप्रिय अभिनेता, प्रतिबद्ध नेता एवं एक शानदार इंसान के रूप में सदैव याद रहेंगे . उनके निधन से दुखी. मेरी श्रद्धांजलि.’’

 

कांगेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने जताया शोक

कांगेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने हिन्दी फिल्म अभिनेता एवं भाजपा नेता विनोद खन्ना के निधन पर गहरा शोक जताते हुए कहा कि वह ऐसे सरल एवं करिश्माई व्यक्तित्व थे जिन्होंने जनता पर गहरा प्रभाव छोड़ा.

सोनिया ने खन्ना को श्रद्धांजलि देते हुए अपने शोक संदेश में कहा कि वह एक ऐसे प्रतिभाशाली अभिनेता थे जिन्होंने अपने बेहतरीन व्यक्तित्व से रूपहले पर्दे पर अपना दबदबा कायम रखे. उन्होंने कहा, ‘‘विनोदजी ने अपने सरल एवं करिश्माई व्यक्तित्व से जनता पर अनूठा एवं गहरा प्रभाव छोड़ा.’’

कांगेस अध्यक्ष ने दुख की इस घड़ी में खन्ना के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की तथा दिवंगत की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की.

रिषी कपूर ने ट्वीट किया

 ‘अमर अकबर एंथनी’ में विनोद खन्ना के किरदार ‘अमर’ के छोटे भाई ‘अकबर’ की भूमिका निभाने वाले रिषी कपूर ने ट्वीट किया, ‘‘अमर आपकी कमी खलेगी. आपके साथ अच्छे वक्त को याद कर रहा हूं, विनोद. मेरा दोस्त रहने के लिए शुक्रिया.’’

 

रजनीकांत ने जताया शोक

अभिनेता रजनीकांत ने वरिष्ठ अभिनेता विनोद खन्ना के निधन पर आज शोक व्यक्ति करते हुए उन्हें अपना ‘‘प्रिय मित्र’’ बताया.

रजनीकांत ने ट्वीट किया ‘‘मेरे प्रिय मित्र विनोद खन्ना, आपकी कमी अखरेगी . भगवान आपकी आत्मा को शांति दे . मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवार के साथ हैं.

 खन्ना के समकालीन अभिनेता और नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने उनके निधन को अपनी व्यक्तिगत क्षति कहा.

‘मेरे अपने’, ‘बांबे 405’ और ‘दो यार’ जैसी फिल्मों में विनोद के साथ काम करने वाले सिन्हा ने कहा, ‘‘विनोद खन्ना बहुत पसंद किये जाने वाले इंसान थे। मेरे लिए यह व्यक्तिगत और भावनात्मक क्षति है. हम फिल्मों और राजनीति दोनों ही जगह बहुत करीब रहे.’’

 

स्पीकर सुमित्रा महाजन ने शोक जताया

लोक सभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने हिन्दी सिनेमा के प्रसिद्ध अभिनेता तथा वरिष्ठ सांसद विनोद खन्ना के निधन पर दुख व्यक्त किया है.
  
अपने शोक संदेश में महाजन ने कहा, मैं विनोद खन्ना के दुखद और असामयिक निधन से अत्यंत दुखी हूं. सौम्य और भावुक अभिनेता के रूप में वि भर में अपने प्रशंसकों का मन मोहने वाले विनोद खन्ना एक वरिष्ठ और निष्ठावान राजनीतिज्ञ होने के साथ-साथ एक प्रतिभाशाली अभिनेता भी थे.’’

लता मंगेशकर ने ट्वीट किया

‘‘फिल्म जगत की सर्वश्रेष्ठ प्रतिभाओं में शामिल विनोद खन्नाजी नहीं रहे। मैं इस खबर से बहुत दुखी हूं। उनका निधन फिल्म जगत के लिए बड़ी क्षति है. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे.’’

 

 

विनोद खन्ना को फिल्म जगत में हमेशा याद रखा जायेगा: मनोज तिवारी

दिल्ली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष, भोजपुरी फिल्मों के प्रसिद्ध अभिनेता और गायक मनोज तिवारी ने पूर्व सांसद और जाने-माने सिने स्टार विनोद खन्ना के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है.  तिवारी ने अपने शोक संदेश में कहा कि खन्ना ने सांसद के रूप में अपनी छाप छोड़ी और हिन्दी फिल्म जगत में उनके योगदान को हमेशा याद रखा जायेगा.

तिवारी ने कहा कि दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बनने के बाद श्री खन्ना से  जब उनकी आखिरी मुलाकात हुई तब फिल्म स्टार ने कहा कि अब तक भाजपा में कोई सिने स्टार प्रदेश अध्यक्ष नहीं बना है, तुमको अच्छा काम करना है.

अभिनेता ने वर्ष 1968 में ‘मन का मीत’ फिल्म के साथ अभिनय की दुनिया में कदम रखा था. उन्हें ‘मेरे अपने’, ‘मेरा गांव मेरा देश’, ‘अमर अकबर एंथनी’, ‘कुर्बानी’, ‘दयावान’ और ‘जुर्म’
जैसी फिल्मों में उनकी भूमिकाओं के लिए खासतौर पर याद किया जाता है.  अंतिम बार वह वर्ष 2015 में शाहरूख खान अभिनीत ‘दिलवाले’ में नजर आए थे.

एजेंसियां


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment