एक बार फिर दिखेगा सलमान का दम, लेंगे कपिल की जगह
Last Updated 27 Apr 2017 02:36:52 PM IST
सलमान खान की टीवी पर वापसी हो रही है और कहा जा रहा है कि सलमान टीवी शो 'दस का दम' को होस्ट करते नजर आयेंगे. लेकिन सभी के लिये चौंकाने वाली बात यह है कि यह शो कोई और नही बलकि कपिल शर्मा के शो को रिप्लेस कर के आ सकते हैं.
![]() |
Tweet![]() |