अक्षय कुमार बोले - मैं योग्य नहीं हूं तो वापस ले सकते है राष्ट्रीय पुरस्कार

Last Updated 25 Apr 2017 12:38:39 PM IST

बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता अक्षय कुमार ने कहा है कि अगर लोगों को यह लगता है कि वह राष्ट्रीय पुरस्कार के लायक नहीं है तो वे उसे वापस ले सकते है.


अभिनेता अक्षय कुमार (फाइल फोटो)

‘रूस्तम’ के लिये राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने वाले इस अभिनेता ने सोमवार को कहा, मैं फिल्म उद्योग में कम से कम 25 वर्षों से काम कर रहा हूं और मैंने यह देखा है हर बार जब कोई राष्ट्रीय पुरस्कार जीतता है तो इस बात पर बहस शुरू हो जाती है कि कौन इसका हकदार है.
         
हिन्दी फिल्मों के लिए स्टंट करने वाले मूवी स्टंट आर्टिस्ट एसोसिएशन के कार्यक्रम में पहुंचे अक्षय ने अपने आलोचकों को जवाब देते हुये कहा,  मुझे यह सम्मान 25 वर्षों तक काम करने के बाद मिला है. अगर आपको लगता है कि मैं इसका हकदार नहीं हूं तो आप इसे वापस ले सकते है.


     
‘रूस्तम’ के अलावा अक्षय ने हाल के दिनों में ‘होलीडे: ए सोलजर इज नेवर ऑफ ड्यूटी‘, ‘बेबी’ और ‘एयर लिफ्ट’ जैसी देशभक्ति फिल्मों में मुख्य किरदार निभाया है.
      
इस कार्यक्रम में अक्षय ने बॉलीवुड स्टंटमैन और वुमैन के लिए एक बीमा पॉलिसी लॉन्च की है जिसके तहत उन्हें 10 लाख रुपये का बीमा कवरेज मिलेगा.
 

 

वार्ता


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment