न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री ने किया मंत्रिमंडल में फेरबदल

Last Updated 24 Apr 2017 02:41:57 PM IST

कार्यालय संभालने के चार महीने बाद न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री बिल इंग्लिश ने सोमवार को अपने प्रशासनिक दल में कई बदलाव की घोषणा की.


प्रधानमंत्री बिल इंग्लिश (फाइल फोटो)

समाचार एजेंसी एफे न्यूज के मुताबिक, इंग्लिश ने मुरे मैकक्यूली की जगह जेरी ब्राउनली को नया विदेश मंत्री नियुक्त किया है.

इंग्लिश न्यूजीलैंड नेशनल पार्टी के नेता हैं. वह 2008 से 2016 तक उपप्रधानमंत्री रहे. इंग्लिश ने 12 दिसंबर को देश के प्रधानमंत्री का पद संभाला. यह बदलाव उन्होंने मैकक्यूली के इस्तीफे की वजह से किया गया है, जिन्होंने अपने राजनीति से सेवानिवृत्त होने की घोषणा की है. इसके मायने हैं कि वह सितंबर में होने वाले आम चुनावों में उम्मीदवार नहीं होंगे.



मार्क मिशेल को रक्षामंत्री बनाया गया है, जबकि नाथन गुए को नागरिक रक्षामंत्री का पदभार दिया गया है. निक्की काये शिक्षामंत्री बनाई गई हैं.

दूसरे बदलावों में सिमोन ब्रिज्स को हाउस का नया नेता बनाया गया है.

नए मंत्री 2 मई को शपथग्रहण करेंगे, उनकी पहली मंत्रिमंडल बैठक 8 मई को निर्धारित की गई है.

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment