दिलीप कुमार लिविंग लीजेंड लाइफटाइम अवार्ड से सम्मानित

Last Updated 12 Apr 2017 11:18:01 AM IST

बॉलीवुड फिल्मों के दिग्गज कलाकार दिलीप कुमार को मंगलवार को उनके निवास पर पंजाब एसोसिएशन की ओर से लिविंग लीजेंड लाइफटाइम अवार्ड से सम्मानित किया गया.


दिलीप कुमार लिविंग लीजेंड लाइफटाइम अवार्ड से सम्मानित

94 वर्षीय अभिनेता के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर मंगलवार को यह जानकारी देते हुए कहा गया, \'पंजाब एसोसिएशन के रणबीर सिंह चंडोक और आनंद आज (मंगलवार) घर आए. भगवान दयालु है. पंजाब एसोसिएशन की ओर से लिविंग लीजेंड लाइफटाइम अवार्ड से सम्मानित होकर गौरवान्वित हूं\'.

\"\"

इस पोस्ट के साथ उन्होंने तस्वीरें भी साझा कीं. इसमें दिलीप कुमार कमजोर दिख रहे है. तस्वीरों में उनकी पत्नी सायरा बानो के साथ ही वह अधिकारी भी थे, जिन्होंने अभिनेता को सम्मानित किया.

इस महीने की शुरुआत में चर्चा थी कि दिलीप कुमार का स्वास्थ्य ठीक नहीं है. इसके बारे में उन्होंने कहा, \'भगवान की कृपा और आपकी प्रार्थना से मैं ठीक हूं. बस पीठ दर्द से परेशानी है\'.

अभिनेता बड़े पर्दे पर अंतिम बार साल 1998 में फिल्म \'किला\' में नजर आए थे. दिलीप कुमार को 1998 में दादा साहब फाल्के पुरस्कार और 2015 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया.

 

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment