'हाफ गर्लफ्रैंड' का पहला गाना रिलीज, कॉलेज में पहले प्यार की दिलाएगा याद
Last Updated 12 Apr 2017 11:53:58 AM IST
श्रद्धा कपूर और अर्जुन कपूर स्टारर 'हाफ गर्लफ्रैंड' के ट्रेलर के बाद फिल्म का पहला गाना 'बारिश' रिलीज कर दिया गया है.
![]() 'हाफ गर्लफ्रैंड' का रोमंटिक गाना 'बारिश' रिलीज, See Video |
गाने में अर्जुन दिल ही दिल श्रद्धा को चाहने लगता है. सॉन्ग बारिश पर बेस्ड है इसलिए बारिश का होना और श्रद्धा का भीगना जायज सी बात है. यह एक प्यार भरा गाना है जिसे ऐश किंग और शाशा तिरुपति ने अपनी आवाज दी है.
फिल्म में अर्जुन एक गांव से आए शहर में पढ़ने वाले लड़के का किरदार निभा रहे है. वहीं श्रद्धा दिल्ली में रहने वाली लड़की का किरदार निभा रही है. फिल्म के ट्रेलर को लोगों ने पसंद किया है.
अब फिल्म को लेकर ज्यादा कुछ कहना जल्दबाजी होगी. बता दें कि मोहित सूरी के डाइरेक्शन में बनी 'हाफ गर्लफ्रैंड' 19 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म की कहानी चेतन भगत के उपन्यास हाफ गर्लफ्रैंड पर आधारित है.
यहां देखें विडियो
| Tweet![]() |