मलेशिया के प्रधानमंत्री ने सुपरस्टार रजनीकांत से की मुलाकात
मलेशिया के प्रधानमंत्री नजीब रजाक शुक्रवार को अभिनेता रजनीकांत से मुलाकात करने उनके घर पहुंचे.
![]() रजनीकांत से मिले मलेशिया के PM |
रज्जाक ने शुक्रवार को ट्विटर पर कहा, "रजनीकांत के साथ मैत्रीपूर्ण बैठक. तमिल सुपरस्टार के घर."
Just had a very warm n friendly meeting with Mr Rajnikanth the Tamil superstar at his home pic.twitter.com/ICmWGV1ICI
— Mohd Najib Tun Razak (@NajibRazak) March 31, 2017
उन्होंने 66 वर्षीय अभिनेता के साथ अपनी एक तस्वीर भी साझा की.
रजाक तंजावुर विश्वविद्यालय से मानद उपाधि प्राप्त करने के लिए चेन्नई में पहुंचे हैं.
रजनीकांत वर्ष 2016 में \'कबाली\' की शूटिंग के लिए मलेशिया के मलक्का में काफी लंबे समय तक रुके थे. उसी दौरान रजाक रजनीकांत के फैन बन गए.
रजनीकांत ने चेन्नई में संवाददाताओं को बताया, "जब मुझे पता चला कि वह चेन्नई आ रहे हैं तो मैंने उन्हें घर पर आमंत्रित किया. उन्होंने मेरा आमंत्रण स्वीकार किया और घर आ गए. उन्होंने \'कबाली\' भी देखी."
रजनीकांत ने इस अटकल को सिरे से खारिज कर दिया कि अभिनेता शाहरुख खान के स्थान पर उन्हें मलेशियाई पर्यटन का ब्रांड एंबेसडर बनाया जा रहा है.
| Tweet![]() |