'टॉयलेट..' की डेट आगे खिसकी, अब अक्षय-शाहरूख की होगी तकरार

Last Updated 28 Mar 2017 03:50:05 PM IST

2017 में \'रईस\' और \'काबिल\' की तकरार के बाद अब फिर दो बड़ी फिल्में टकराने के लिए तैयार है.


...अब अक्षय-शाहरूख की होगी तकरार

जी हां इस बार भी एक तरफ शाहरूख है लेकिन दूसरी तरफ खिलाड़ियों के खिलाड़ी अक्षय कुमार हैं. गोरतलब है कि अक्षय की \'टॉयलेट एक प्रेम कथा\' 2 जून को रिलीज होने वाली थी.

लेकिन अब डेट आगे खिसका दी गई अब अक्षय की यह फिल्म 11 अगस्त को रिलीज होगी. इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ भूमि पेडनेकर भी नजर आएंगी.

बता दें कि शाहरूख की फिल्म भी 11 अगस्त को ही रिलीज होगी. हालांकि इम्तियाज अली की फिल्म का टाइटल अभी जारी नहीं किया गया है. इस फिल्म में शाहरूख और अनुष्का फिर एक साथ नजर आएंगे.

यह दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बड़ी तकरार साबित हो सकती है.
 

योगिता चौहान


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment