काले हिरण के शिकार मामले में सलमान और चार अन्य को समन

Last Updated 13 Jan 2017 06:16:53 PM IST

राजस्थान के जोधपुर की एक अदालत ने 18 साल पुराने काले हिरनों के शिकार मामले में बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान व सैफ अली खान सहित अन्य कलाकारों को 25 जनवरी को अदालत में पेश होने के लिए कहा है.


बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान (फाइल फोटो)

सलमान खान के वकील हस्तीमाल सारस्वत ने आईएएनएस से कहा, "मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (सीजेएम) की अदालत ने काले हिरण का शिकार मामले में बयान दर्ज कराने के लिए सलमान खान, सैफ अली खान, तब्बू, सोनाली बेंद्रे, नीलम तथा अन्य लोगों को 25 जनवरी को अदालत में व्यक्तिगत रूप से पेश होने को कहा है."

फिल्म \'हम साथ साथ हैं\' की शूटिंग के दौैरान एक अक्टूबर, 1998 की रात में सलमन खान तथा बॉलीवुड के अन्य कलाकारों पर काले हिरण के शिकार का आरोप है.

वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत संरक्षित दो काले हिरणों को जोधपुर के निकट कनकनी गांव के बाहरी इलाके में मार डाला गया था.

सलमान खान को इसी अदालत में 18 जनवरी को पेश होना है, जिस दिन अदालत उनसे संबंधित शस्त्र अधिनियम मामले में फैसला सुनाएगी.

 

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment