बॉलीवुड हस्तियों ने लोहड़ी की शुभकामनाएं दी
ऋषि कपूर, हेमा मालिनी, मधुर भंडारकर जैसी बॉलीवुड हस्तियों ने लोहड़ी के अवसर पर अपने प्रशंसकों के लिए सुख-समृद्धि की कामना की है.
![]() (फाइल फोटो) |
फसल की कटाई का यह त्योहार हर साल 13 जनवरी को मनाया जाता है. इन हस्तियों ने ट्विटर के जरिए अपने शुभकामना संदेश में निम्नलिखित बातें कही है:
ऋषि कपूर: लोहड़ी मुबारक.
अनुपम खेर: लोहड़ी की सभी को शुभकामनाएं. प्यार, शांति और जश्न.
राकेश रोशन: लोहड़ी की शुभकामनाएं. प्यार, शांति और स्नेह के साथ जश्न मनाएं.
मधुर भंडारकर: आप सबको लोहड़ी की शुभकामनाएं. लोहड़ी की पवित्र अग्नि में दुख के सारे पल जल जाएं और वह हमारे जीवन में खुशी, आनंद और प्यार भर जाए.
हेमा मालिनी: आप सबको लोहड़ी और भोगी की शुभकामनाएं.
श्रीदेवी बोनी कपूर: आप सबको लोहड़ी और भोगी की शुभकामनाएं. संक्रांति.
इमरान हाशमी: आप सबको लोहड़ी की हार्दिक शुभकामनाएं.
दिलजीत दोसांझ: मेरे सारे अद्भुत प्रशंसकों को लोहड़ी की शुभकामनाएं. हमेशा मेरा साथ देने के लिए आप सबका धन्यवाद.
दिव्या दत्ता: मेरे अपनों को लोहड़ी मुबारक हो.
विवेक ओबेरॉय: सब नू लोहड़ी की लख-लख बधाइयां (सबको लोहड़ी की हार्दिक बधाइयां). मकर संक्रांति और पोंगल की शुभकामनाएं. इस शानदार दिन का नई शुरुआत के साथ जश्न मनाएं.
गोल्डी बहल: आप सबको लोहड़ी की शुभकामनाएं.
| Tweet![]() |