'रईस' का जालिमा सांग आउट, दिखी शाहरुख-माहिरा की गजब कैमिस्ट्री
Last Updated 05 Jan 2017 01:30:33 PM IST
बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान की आने वाली फिल्म \'रईस\' का नया गाना \'जालिमा\' आज रिलीज हो गया है.
![]() (फाइल फोटो) |
इस गाने में शाहरुख के साथ पाकिस्तानी एक्ट्रैस माहिरा खान भी हैं. आपको बता दें कि यह गाना अजीत सिंह और हर्शदीप कौर ने गाया हैं.
आप इस गाने में शाहरुख और माहिरा के बीच की कैमिस्ट्री साफ देख सकते हैं.
\'जालिमा\' से पहले \'रईस\' का \'लैला\' सांग रिलीज हो चुका हैं. इस गाने पर सनी लियोन ने आइटम नंबर किया हैं.
इस सांग ने 23 घंटे में ही 87 लाख हिट्स बटोरे थे.
अब देखना ये है कि शाहरुख का ये वार क्या कमाल करता हैं.
यहां देखें वीडियो-
| Tweet![]() |