सलमान खान और करण जौहर प्रोड्यूस करेंगे फिल्म, HERO होंगे अक्षय कुमार

Last Updated 03 Jan 2017 12:17:33 PM IST

नए साल के आने की खुशी में बॉलीवुड के 'खिलाड़ी' और 'सुल्तान' खान दोनों ने अपने फैंस को बड़ी खुशखबरी दी है.


(फाइल फोटो)

जी हां अच्छी खबर ये है कि सलमान खान और करण जौहर साथ में एक फिल्म को प्रोड्यूस करने जा रहे हैं और इस फिल्म में मुख्य भूमिका में अक्षय कुमार होंगे.

आपको बता दें कि फिल्म 2018 में रिलीज होगी. फिल्म का निर्देशन अनुराग सिंह करेंगे.

करण जौहर, अक्षय कुमार और सलमान खान ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी. तीनों ने अपने ट्वीट में एक ही फोटो शेयर की.
 

Supremely excited to coproduce with @BeingSalmanKhan #SKF on a film starring @akshaykumar directed by Anurag Singh...releasing 2018! pic.twitter.com/QAUrcecxjx

— Karan Johar (@karanjohar) January 2, 2017

समयलाइव डेस्क


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment