आलिया-आदित्य की जोड़ी जल्द आएगी नजर

Last Updated 01 Jan 2017 01:07:47 PM IST

बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट ने वैसे तो सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ जोड़ी बना ली है.


(फाइल फोटो)

लेकिन बॉलीवुड आलिया के एक और जोड़ी लेकर आ रहा है. जी हां हॉलीवुड और क्षेत्रीय भाषाओं की फिल्मों को हिंदी में बनाने के लिए जाने जाने वाले करण जौहर आलिया के साथ आदित्य रॉय कपूर की जोड़ी बड़े पर्दे पर लाने जा रहे हैं.

बताया जा रहा है कि 2014 में आई हॉलीवुड की फिल्म \'द फॉल्ट इन ऑवर स्टार्स \', जिसका हिंदी रीमेक करण जौहर बनाने वाले हैं. पिछले दो साल से इस पर काम चल रहा था लेकिन अब जा कर गाडी आगे बढ़ी है और कहा जा रहा है कि फिल्म के लिए आलिया भट्ट के साथ आदित्य को अप्रोच किया गया है.

करण ने हॉलीवुड फिल्म \'स्टेप मॉम\' का हिंदी रीमेक \'वी आर फैमिली\' और \'वॉरियर\' का हिंदी रीमेक \'ब्रदर्स\' बनाया है. अब वो फ्रेंच फिल्म \'द इनटचेब्लस\' और मराठी फिल्म \'सैराट\' का भी हिंदी रीमेक बनाने वाले हैं.

समयवाइव डेस्क


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment