'दंगल' 'की कमाई 200 करोड़ रुपये के पार

Last Updated 01 Jan 2017 08:51:52 AM IST

आमिर खान की \'दंगल\' ने महज आठ दिन में ही 200 करोड़ रुपये की कमाई करने वाली फिल्म का तमगा हासिल कर लिया है.


(फाइल फोटो)

\'दंगल\' 23 दिसंबर को रिलीज हुई थी और फिल्म ने 31 दिसंबर तक भारत मे लगभग 216.12 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.

\'दंगल\' के देशी और विदेशी कलेक्शन की बात करें तो यह आंकड़ा 123.59 करोड़ रुपये तक पहुंच जाता है. दुनियाभर में कुल कलेक्शन अब तक 424.59 करोड़ हो चुका है.

आमिर खान को बॉलीवुड में हमेशा से ट्रेंड सेटर माना जाता है.

\'दंगल\' में आमिर खान ने पहलवान महावीर फोगाट का किरदार निभाया है. फिल्म महावीर फोगाट और उनकी बेटियों गीता और बबीता के पहलवान बनने के कहानी है.



 

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment