‘सुल्तान’ को सबसे चैलेंजिंग फिल्म मानते हैं सलमान
बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान ‘सुल्तान’ को सबसे चैलेंजिंग फिल्म मानते हैं।
![]() सलमान खान (फाइल फोटो) |
सलमान खान की फिल्म ‘भारत’ हाल ही में रिलीज हुयी है। भारत ने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ की कमाई पार कर जबरदस्त सफलता पाई है।
फिल्म में सलमान खान ने 20 साल के युवा से लेकर बूढ़े शख्स का किरदार निभाया है। इन सभी उम्र के लुक्स में फिट बैठने के लिए सलमान ने एक ही समय में वजन बढ़ाया भी और घटाया भी था। फिल्म में उनकी मेहनत साफ नजर आ रही है लेकिन जब सलमान से उनकी सबसे चैलेंजिंग फिल्म के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि उनकी सबसे मुश्किल फिल्म भारत नहीं सुल्तान है।
सलमान ने बताया कि उनकी अब तक की सबसे चैलेंजिंग फिल्म सुल्तान है।
उन्होंने बताया कि यह फिल्म उनके लिए फिजिकली बहुत चैलेंजिंग थी। वह साइकिल लगातार चलाते रहते थे। जब वह शूटिंग पर नहीं होते थे तो जिम में होते थे। यह शारीरिक तौर पर बहुत डिमांडिंग और अब तक की सबसे चैलेंजिंग फिल्म रही।
उल्लेखनीय है कि 2016 में रिलीज ‘सुल्तान’ सलमान खान की सुपरहिट फिल्मों में से एक है। इस फिल्म में उनके अपोजिट अनुष्का शर्मा को पहली बार कास्ट किया गया था। फिल्म में सलमान ने एक रेसलर का किरदार निभाया है, जिसके लिए उन्हें काफी ज्यादा फिटनेस मेंटेन करनी पड़ी।
सलमान खान जल्द ही ‘दबंग 3’ और संजय लीला भंसाली की ‘इंशाअल्लाह’ में नजर आएंगे।
| Tweet![]() |