जस्टिन बीबर की स्टेज पर 8 बजे होगी एंट्री, जानिए कॉन्सर्ट से जुड़ी 10 खास बातें

Last Updated 10 May 2017 01:40:46 PM IST

ग्रैमी अवार्ड विजेता कनाडा के पॉप गायक जस्टिन बीबर का आज नवी मुंबई के डी. वाई. पाटिल स्टेडियम में मेगा शो है. यह कॉन्सर्ट उनके पर्पज वर्ल्ड टूर का हिस्सा है.


जस्टिन बीबर (फाइल फोटो)

बीबर को लाइव देखने के लिए 45 हजार से ज्यादा लोगों के स्टेडियम में उमड़ने की उम्मीद है. इंटरनेशनल पॉप सेंसेशन के इस कॉन्सर्ट के लिए मुंबई पुलिस के 25 अधिकारियों के साथ 500 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया हैं. इतना ही नहीं जस्टिन की सुरक्षा की जिम्मेदारी सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा को सौंपी गई है.

जानिए बीबर के कॉन्सर्ट से जुड़ी कुछ खास बातें...

  1. बीबर की स्टेज पर परफॉर्म रात आठ बजे होने की उम्मीद है. इसके लिए उनके हेलीकॉप्टर से पहुंचने की संभावना है.
  2. मंच पर पहले भारतीय डीजे और उसके बाद नार्वे के डीजे एलन वॉकर की परफॉर्मेंस होगी.
  3. बीबर 25 डांसर्स के साथ स्टेज परफॉर्मेंस देंगे. उनकी यह डांस परफॉर्मेंस 90 मिनट तक चलेगी.
  4. शो में बीबर अपने चौथे एल्बम \'पर्पज\' का प्रचार करेंगे और पर्पज के गानों पर परफॉर्म करेंगे.
  5. इसके अलावा वे अपने बेबी और बॉयफ्रेंड जैसे हिट गानों को भी दर्शकों के सामने पेश करेंगे.
  6. भारतीय खाने के शौकीन जस्टिन को भारत के 29 राज्यों का प्रतिनिधित्व करने वाले व्यंजन परोसे जाएंगे. डिनर को खास बनाने के लिए बैकग्राउंड में सारंगीवादक पारंपरिक संगीत का तड़का भी लगाया जाएगा.
  7. बीबर के काफिले में 10 शानदार सेडान कार और दो वोल्वो बसों को शामिल किया गया है. उनके लिए रॉल्स रॉयस कार आरक्षित की गई है.
  8. फाइव स्टार होटल के जिस सुइट में बीबर ठहरे हैं, उसे भारतीय शैली में सजाया गया है.
  9. गायक की मां भी इस दौरे में उनके साथ हैं.
  10. कॉन्सर्ट के बाद बीबर अगले दो दिन में दिल्ली, जयपुर और आगरा भी जाएंगे. वह ताजमहल का भी दीदार करेंगे.

समयलाइव डेस्क


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment