बजाज व कावासाकी ने भारत में गठजोड़ समाप्त किया

Last Updated 25 Mar 2017 03:02:11 PM IST

बजाज आटो ने शनिवार को कहा कि उसने सहमति बनने के बाद जापान की कावासाकी कंपनी के साथ भारत में दशक भर पुराने अपने गठजोड़ को समाप्त करने का फैसला किया है.


फाइल फोटो

यह समझौता अगले महीने समाप्त हो जाएगा.

पुणो स्थित बजाज आटो के अध्यक्ष (प्रोबाइकिंग) अमित नंदी ने एक बयान में कहा है, ‘बजाज व कावासाकी ने आपसी सहमति से भारत में अपने गठजोड़ को एक अप्रैल 2017 से
समाप्त करने का फैसला किया है.’

बजाज आटो इस समय आस्ट्रियन कंपनी केटीएम के साथ अपनी भागीदारी पर ध्यान केंद्रित कर रही है.


  
भारत में अब कावासाकी मोटरसाइकिलों की बिक्री इंडिया कावासाकी मोटर्स प्रा.लि. द्वारा की जायेगी. यह कावासाकी हैवी इंडस्ट्रीज जापान की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी है. यह
इकाई भारत में में जुलाई 2010 में स्थापित की गई जो कि बिक्री बाद सेवा भी उपलब्ध करायेगी. कावासाकी के पुराने ग्राहकों को भी बिक्री बाद सेवायें इसी कंपनी से दी जायेगी.
  
नंदी ने हालांकि कहा है, ‘‘बजाज और कावासाकी भारत को छोड़कर शेष बाहरी दुनिया में वर्तमान और भविष्य के व्यावसाय के मामले में अपने सहयोगात्मक संबंधों को बनाये रखेंगे.’’
  
बजाज आटो ने कावासाकी के साथ अपने प्रोबाइकिंग नेटवर्क के जरिये कावासाकी मोटरसाइकिलों की बिक्री और बिक्री बाद सेवा के लिये 2009 में गठजोड़ किया था.
 

 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment