मारूति ने बलेनो आरएस पेश की, कीमत 8.69 लाख रूपये
देश की प्रमुख कार मैन्यूफैक्चरर कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने शुक्रवार को 8.69 लाख रुपये की शुरूआती कीमत पर (एक्स शोरूम कीमत) बलेनो आरएस पेश की है.
![]() मारूति ने बलेनो RS पेश की (फाइल फोटो) |
देश की प्रमुख कार विनिर्माता कंपनी मारति सुजुकी इंडिया :एमएसआई: ने शुक्रवार को 8.69 लाख रपये की शुरूआती कीमत पर (एक्स.शोरूम कीमत) बलेनो आरएस पेश की है.
बलेनो आरएस में सुजुकी का नवीनतम शक्तिशाली 1.0 लीटर बूस्टरजेट पेट्रोल इंजन है जो स्वाभाविक रूप वाले 1.2 लीटर के पेट्रोल इंजन की तुलना में 20 प्रतिशत अधिक ताकत देती है.
एमएसआई के प्रबंध निदेशक और सीईओ केनिची अयुकावा ने संवाददाताओं से कहा कि बलेनो आरएस अधिक प्रदर्शन की चाहत रखने वालों के लिए है जो अपने रोजाना के ड्राइविंग में उत्साह चाहते हैं.
कंपनी का दावा है कि कार में कई सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं. बलेनो के अलग-अलग पेट्रोल और डीजल वेरिएंट्स की कीमत 5.11 लाख से 8.16 लाख रुपये के बीच में है.
पेट्रोल इंजन की माइलेज 21.4 किलोमीटर प्रति लीटर और डीजल इंजन का माइलेज 27.39 किलोमीटर प्रति लीटर का होने की बात कही जा रही है.
| Tweet![]() |