Trump ने अमेरिका के बाहर बनी फिल्मों पर लगाया 100 प्रतिशत शुल्क, भारतीय फिल्म उद्योग पर पड़ेगा प्रतिकूल प्रभाव

Last Updated 30 Sep 2025 08:36:12 AM IST

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को देश के बाहर बनी फिल्मों पर 100 प्रतिशत शुल्क (टैरिफ) लगाने की घोषणा की, जिससे भारतीय फिल्म उद्योग पर असर पड़ने की संभावना है।


ट्रंप ने सोमवार को सोशल मीडिया मंच 'ट्रुथ' पर पोस्ट किया, "हमारा फिल्म निर्माण व्यवसाय अन्य देशों द्वारा चुरा लिया गया है, ठीक वैसे ही जैसे 'किसी बच्चे से कैंडी' चुरा लिया गया हो।"

ट्रंप ने कहा कि कैलिफोर्निया को इस वजह से विशेष रूप से “आहत” पहुंचा है।

ट्रंप ने कहा, "इस लंबे समय से चली आ रही, कभी न खत्म होने वाली समस्या को हल करने के लिए, मैं संयुक्त राज्य अमेरिका के बाहर बनने वाली सभी फिल्मों पर 100 प्रतिशत शुल्क लगा रहा हूं।"

इस निर्णय से भारतीय फिल्म उद्योग पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना है क्योंकि अमेरिका में बड़ी संख्या में भारतीय प्रवासी रहते हैं, जिसके कारण यह देश भारतीय फिल्मों के लिए अग्रणी बाजारों में से एक है।

इस बीच, राष्ट्रपति ट्रंप ने फर्नीचर आयात पर शुल्क लगाने का भी फैसला किया है।

भाषा
न्यूयार्क


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment