Stock Market: शेयर मार्किट में भूचाल, सेंसेक्स 1300 से ज्यादा अंक गिरा, Nifty भी कमजोर

Last Updated 04 Nov 2024 01:09:47 PM IST

कारोबार की शुरुआत के दौरान ही शेयर बाजार दबाव में दिख रहा था, जिसके बाद अब सेंसेक्‍स और निफ्टी दोनों में बड़ी गिरावट आई है।


निफ्टी चार महीने के निचले स्तर पर आ गया। निफ्टी के सारे सेक्टर लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं।

बीएसई का सेंसेक्स दोपहर करीब 12 बजे 1317 अंक या 1.65 प्रतिशत गिरकर पर 1317 पर कारोबार कर रहा है। वहीं, दूसरी ओर एनएसई का निफ्टी इस दौरान 441.80 अंक या 1.82 प्रतिशत गिरकर पर 23,862.55 पर कारोबार कर रहा है।

सेंसेक्स पैक में एम एंड एंड और टेक महिंद्रा को छोड़कर सभी कंपनियों के शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं। सन फार्मा, रिलायंस, एनटीपीसी, टाटा मोटर्स, पावर ग्रिड और टाटा स्टील टॉप लूजर्स बने हुए हैं।

निफ्टी के ऑटो, आईटी, पीएसयू बैंक, फिन सर्विसेज, फार्मा, एफएमसीजी, मेटल, रियल्टी, मीडिया, प्राइवेट बैंक, इंफ्रा और कमोडिटीज सेक्टर में बिकवाली हो रही है। सबसे ज्यादा बिकवाली एनर्जी और रियल्टी सेक्टर में देखी जा रही है।

दोपहर के कारोबार में निफ्टी बैंक 575.95 अंक या 1.11 प्रतिशत की भारी गिरावट के बाद 51,097.95 पर आ गया है। वहीं, निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 824.85 अंक या 1.46 प्रतिशत की बड़ी गिरावट के बाद 55,671.20 पर आ गया है। निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 410.75 अंक या 2.19 प्रतिशत गिरने के बाद 18,384 पर आ गया है।

बाजार का रुझान नकारात्मक बना हुआ है। बीएसई पर 1062 शेयर हरे तो 2856 शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं। 131 शेयर में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं हुआ है।

बाजार के जानकारों की मानें तो अगले कुछ दिन वैश्विक स्तर पर बाजार का ध्यान अमेरिकी राष्ट्रपति चुनावों पर रहेगा और चुनाव परिणाम को लेकर कुछ समय के लिए अस्थिरता बनी रह सकती है।

आईएएनएस
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment