राहुल गांधी ने फॉक्सकॉन के चेयरमैन से की मुलाकात, शेयर की तस्वीर
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को होन हाई टेक्नोलॉजी ग्रुप (फॉक्सकॉन) के चेयरमैन यंग लियू से मुलाकात की।
![]() |
इसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए दी। इसके साथ ही राहुल गांधी ने इस मुलाकात की तस्वीर भी शेयर की। उन्होंने बताया कि इस मुलाकात के दौरान उनसे भारत और विश्व में तकनीकी नवाचार के भविष्य पर चर्चा की।
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ''आज मुझे फॉक्सकॉन के चेयरमैन यंग लियू से मिलकर खुशी हुई। भारत और दुनिया में तकनीकी नवाचार के भविष्य पर हमारी बातचीत दिलचस्प रही।''
उन्होंने आगे लिखा, ''सही समर्थन के साथ, भारत का तकनीकी उद्योग एक महत्वपूर्ण छलांग के लिए तैयार हो सकता है।''
It was a pleasure to meet Mr. Young Liu, Chairman of Foxconn, earlier today.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 16, 2024
We had an engaging conversation on the future of technological innovation in India and the world.
With the right support, India’s tech industry can be positioned for a significant leap forward. pic.twitter.com/Vh8P3RGGk3
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को होन हाई टेक्नोलॉजी ग्रुप (फॉक्सकॉन ) के चेयरमैन यंग लियू से मुलाकात की थी। पीएम मोदी ने इस मुलाकात के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा था, "हाई टेक्नोलॉजी ग्रुप (फॉक्सकॉन) के चेयरमैन यंग लियू से मिलकर बहुत अच्छा लगा। भविष्य में भारत द्वारा प्रदान किए जाने वाले अद्भुत अवसरों पर प्रकाश डाला।
पीएम मोदी ने कहा था, "हमने भारत में कर्नाटक, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश जैसे राज्यों में उनकी निवेश योजनाओं पर भी बेहतरीन चर्चा की।"
यंग लियू को इस साल जनवरी में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था। फॉक्सकॉन, जो वैश्विक स्तर पर लगभग 70 प्रतिशत आईफोन बनाती है, देश में स्थानीय विनिर्माण की दिशा में भारी निवेश कर रही है।
इसके अलावा, फॉक्सकॉन ने भारत में 1.54 बिलियन डॉलर का निवेश करने की योजना बनाई है। तमिलनाडु में फॉक्सकॉन की आईफोन फैक्ट्री 40,000 से अधिक लोगों को रोजगार देती है और उसने राज्य में एक नई इलेक्ट्रॉनिक्स घटक इकाई में 1,600 करोड़ रुपये का निवेश करने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं, जिससे 6,000 नौकरियां पैदा होंगी।
कंपनी तेलंगाना में अपनी विनिर्माण सुविधा में अतिरिक्त 3,300 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। इससे राज्य में कंपनी का कुल निवेश 4,550 करोड़ रुपये से अधिक हो जाएगा।
आईफोन के नेतृत्व में, भारत से इलेक्ट्रॉनिक सामानों के निर्यात में पिछले 10 वर्षों में भारी वृद्धि देखी गई है। देश का लक्ष्य वित्तीय वर्ष 2026 तक समग्र इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पादन को 300 बिलियन डॉलर तक पहुंचने का है।
| Tweet![]() |