Elon Musk India Visit Postpone: एलन मस्‍क का दौरा टला, टेस्ला CEO की यात्रा हुई रद्द

Last Updated 20 Apr 2024 10:43:26 AM IST

एलन मस्क ने शनिवार को पुष्टि की कि टेस्ला के महत्वपूर्ण तिमाही नतीजों के बीच वह इस महीने भारत का दौरा नहीं कर पाएंगे। हो सकता है इस साल के अंत में वो भारत आएं।


एक्स पर एक पोस्ट में, अरबपति ने कहा, टेस्ला को लेकर कई दायित्वों के कारण भारत की यात्रा में देरी होगी।

मस्क ने कहा, "लेकिन मैं इस साल के अंत में आने के लिए बहुत उत्सुक हूं।"

पिछले हफ्ते, अरबपति ने ट्वीट किया था कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलना चाहते हैं। स्पेसएक्स के सीईओ अपनी भारत यात्रा के दौरान भारतीय अंतरिक्ष कंपनियों के प्रतिनिधियों से भी मिलने वाले थे।

मस्क ने हाल ही में टेस्ला की तिमाही नतीजों पर विश्लेषकों के साथ एक महत्वपूर्ण कॉन्फ्रेंस कॉल की थी, जिसके बाद कंपनी ने वैश्विक स्तर पर अपने कार्यबल में 10 प्रतिशत या लगभग 14,000 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया।

टेस्ला में छंटनी से कुछ विभागों के 20 प्रतिशत तक कर्मचारी बर्खास्त कर दिए गए। यह निर्णय मुख्य रूप से "खराब वित्तीय प्रदर्शन के कारण" था।

टेस्ला के दो हाई-प्रोफाइल अधिकारी - रोहन पटेल और ड्रू बैगलिनो ने भी कंपनी छोड़ दी है।

टेस्ला ने लगभग 25,000 डॉलर में कम लागत वाली ईवी विकसित करने की योजना भी फिलहाल स्थगित कर दी है।
 

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment