बायजू के CEO अर्जुन मोहन का इस्तीफा, कंपनी अब तीन क्षेत्रों तक रहेगी सीमित

Last Updated 15 Apr 2024 12:00:11 PM IST

सात माह पहले एडटेक फर्म बायजू के सीईओ बनाए गए अर्जुन मोहन ने कंपनी से इस्तीफा दे दिया है। सोमवार को कंपनी ने यह जानकारी दी।


मोहन के इस्तीफे के बाद कंपनी के सह-संस्थापक और सीईओ बायजू रवींद्रन कंपनी के दैनिक कामकाज को संभालेंगे।

रवींद्रन ने कहा,“मोहन ने चुनौतीपूर्ण दौर में कंपनी को आगे बढ़ाया। हम उनके आभारी हैं।”

कंपनी ने अब अपने व्यवसाय को द लर्निंग ऐप, ऑनलाइन क्लासेस और ट्यूशन सेंटर व टेस्ट-प्रीप तक सीमित कर लिया है।

कंपनी ने कहा कि इनमें से प्रत्येक इकाई को अलग-अलग लोग संचालित करेंगे।

रवीन्द्रन के अनुसार, "यह पुनर्गठन बायजूस 3.0 की शुरुआत का प्रतीक है।"

नकदी संकट का सामना कर रही एडटेक कंपनी ने पिछले साल सितंबर में मोहन को अपने भारतीय परिचालन के सीईओ के रूप में पदोन्नत किया था।

 

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment