सेंसेक्स पहली बार 75 हजार से ऊपर हुआ बंद, बाजार में तेजी बरकरार

Last Updated 10 Apr 2024 05:32:45 PM IST

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि भारतीय बाजार में बुधवार को तेजी बरकरार रही, हालांकि अपने एशियाई और यूरोपीय समकक्षों से बाजार थोड़ा पीछे रहा। बुधवार को जहां निफ्टी 111.05 अंक या 0.49 प्रतिशत बढ़कर 22,753.80 पर बंद हुआ, जो एक नया ऑल टाइम हाई है, वहीं सेंसेक्स 354.45 अंक या 0.47 प्रतिशत बढ़कर 75,000 अंक ऊपर 75,038.15 पर बंद हुआ।


सेंसेक्स पहली बार 75 हजार से ऊपर हुआ बंद

निवेशकों की नजर अमेरिकी मुद्रास्फीति डेटा पर है। नायर ने कहा, अमेरिका में मजबूत नौकरी का डेटा जारी होने के बाद, बाजार को लगता है कि इससे मुद्रास्फीति में बढ़ोतरी होगी, जिससे निकट अवधि में दर में कटौती की संभावना कम हो जाएगी।

उन्होंने कहा कि इसके अलावा, फिच द्वारा हाल ही में चीन की क्रेडिट रेटिंग में की गई गिरावट का असर वैश्विक अर्थव्यवस्था पर पड़ सकता है। इसमें भी सावधानी बरतने की जरूरत है।

फिच ने कहा है कि हाल के वर्षों में व्यापक राजकोषीय घाटे और बढ़ते सरकारी कर्ज ने चीन की रेटिंग के नजरिए से राजकोषीय बफर को खत्म कर दिया है।

एलकेपी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ तकनीकी विश्लेषक रूपक डे ने कहा कि बुधवार को निफ्टी में कम कारोबार हुआ, निवेशकों ने यूएस सीपीआई मुद्रास्फीति डेटा से पहले इंतजार करना पसंद किया है।

उन्होंने कहा, प्रतिरोध क्षेत्र 22,700-22,750 पर रखा गया है, जबकि समर्थन 22,600 पर है।

आईएएनएस
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment