एप्पल ने स्टोलन डिवाइस प्रोटेक्शन फीचर के साथ आईओएस 17.3 किया जारी

Last Updated 23 Jan 2024 06:29:56 PM IST

एप्पल ने आईओएस 17 ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए तीसरा बड़ा अपडेट आईओएस 17.3 जारी किया है जो शुरुआत में सितंबर 2023 में आया था।


एप्पल ने स्टोलन डिवाइस प्रोटेक्शन

इस अपडेट के साथ, टेक दिग्गज ने समर्थित डिवाइसों में स्टोलन डिवाइस प्रोटेक्शन फीचर जोड़ा है। अगर कोई आपका आईफोन और आपका पासकोड दोनों प्राप्त करने में सफल हो जाता है तो यह फीचर निजी जानकारी तक पहुंच को सीमित कर देगा। इस फीचर के लिए पासवर्ड एक्सेस करने, लॉस्ट मोड को बंद करने, सफारी में खरीदारी करने आदि जैसे काम करने के लिए बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण की आवश्यकता होगी।

एप्पल ने सपोर्ट डॉक्यूमेंट में लिखा, "जब आपका आईफोन फैमिलियर लोकेशन्स, जैसे घर या ऑफिस से दूर होता है, तो यह डिवाइस सुरक्षा की एक लेयर जोड़ती है और आपका आइफोन चोरी होने की स्थिति में आपके अकाउंट और पर्सनल जानकारी को सुरक्षित रखने में मदद करती है।''इसके अलावा, अपडेट में कुछ होटल रुम के टीवी पर सीधे एयरप्लेइंग कंटेंट के लिए सपोर्ट, साथ ही सहयोगी एप्पल म्यूजिक प्लेलिस्ट बनाना शामिल है।

नए अपडेट (आईओएस 17.3) को सेटिंग्स के जनरल में जाकर सॉफ्टवेयर अपडेट पर क्लिक करके आईफोन पर डाउनलोड किया जा सकता है। कंपनी ने आईओएस के पुराने वर्जन चलाने वालों के लिए आईओएस 15.8.1 और आईओएस 16.7.5 भी जारी किया है। इसके अलावा, एप्पल ने घोषणा की कि सभी आईफोन 14 और 15 मॉडल में क्रैश डिटेक्शन के लिए सुधार हैं।

 

 

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment