सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर को मिला नया ‘Logo’

Last Updated 25 Jul 2023 10:21:18 AM IST

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर को नया ‘लोगो’ मिल गया है। अब नीली चिड़िया की जगह काले-सफेद रंग के ‘एक्स’ ने ले ली है।


सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर को मिला नया ‘लोगो’

ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने इसकी घोषणा की। उन्होंने पिछले साल 44 अरब डॉलर में ट्विटर को खरीदा था। इसके बाद उन्होंने साइट में कई बदलाव किए हैं।

मस्क ने सोमवार को अपने ट्विटर अकाउंट का ‘लोगो’ बदल दिया। ट्विटर के डेस्कटॉप वर्जन पर बदला हुआ लोगो दिखने लगा है, लेकिन फोन ऐप पर अब भी चिड़िया ही दिखाई दे रही है।

मस्क ने अपने प्रशंसकों से लोगो के बारे में सुझाव देने और एक लोगो चुनने के लिए कहा था। उन्होंने रविवार देर रात ट्वीट करके बताया था कि वह ‘लोगो’ में बदलाव सोमवार को ही करना चाहते हैं। मस्क ने लिखा था, ‘और जल्द ही हम ट्विटर ब्रांड तथा सभी चिड़ियों को अलविदा कह देंगे।’’

एपी
लंदन


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment