Pm Modi Egypt Visit: PM मोदी ने मिस्र में प्रमुख CEO, तेल रणनीतिकार के साथ ऊर्जा सुरक्षा और अर्थव्यवस्था पर की चर्चा

Last Updated 25 Jun 2023 12:39:54 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी मिस्र यात्रा के दौरान प्रमुख सीईओ और तेल रणनीतिकार के साथ अर्थव्यवस्था, बुनियादी ढांचे के विकास और ऊर्जा सुरक्षा पर चर्चा की।


मोदी ने मिस्र के CEO और तेल रणनीतिकार के साथ की चर्चा

विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि मोदी ने मिस्र की अपनी दो दिवसीय यात्रा के पहले दिन शनिवार को काहिरा में हसन अल्लम होल्डिंग कंपनी के सीईओ हसन अल्लम और मिस्र के लेखक एवं पेट्रोलियम रणनीतिकार तारेक हेग्गी से मुलाकात की।

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने एक ट्वीट में कहा कि मोदी ने ''हसन अल्लम होल्डिंग कंपनी के सीईओ हसन अल्लम के साथ एक सार्थक बैठक की। उन्होंने अर्थव्यवस्था से संबंधित विषयों, बुनियादी ढांचे और निर्माण जैसे क्षेत्रों में घनिष्ठ सहयोग पर चर्चा की।''



विदेश मंत्रालय के अनुसार हसन अल्लम पश्चिम एशिया और उत्तरी अफ्रीका क्षेत्र में काम करने वाली मिस्र की प्रमुख कंपनी है। मंत्रालय ने कहा, ''उन्होंने नवीकरणीय ऊर्जा, हरित हाइड्रोजन, बुनियादी ढांचे और निर्माण क्षेत्रों में भारतीय कंपनियों के साथ घनिष्ठ सहयोग बनाने की संभावनाओं पर चर्चा की।''

प्रधानमंत्री ने एक अलग बैठक में हेग्गी से मुलाकात की। पीएमओ ने ट्वीट किया, ''उनके बीच वैश्विक मामलों से संबंधित विभिन्न विषयों पर अच्छी बातचीत हुई।''

इस बैठक के बारे में विदेश मंत्रालय ने कहा, ''दोनों के बीच वैश्विक भू-राजनीति, ऊर्जा सुरक्षा, कट्टरवाद और लैंगिक समानता से संबंधित मुद्दों पर चर्चा हुई।''
 

भाषा
काहिरा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment