शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया स्थिर

Last Updated 26 Jun 2023 10:32:36 AM IST

स्थानीय शेयर बाजारों में बढ़त और विदेश में डॉलर के कमजोर होने के बीच रुपया सोमवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले लगभग स्थिर रहते हुए 81.95 पर कारोबार कर रहा था।


अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले चार पैसे की गिरावट के साथ 82.00 पर खुला। एक सीमित दायरे में कारोबार करते हुए स्थानीय मुद्रा खबर लिखे जाने तक डॉलर के मुकाबले 81.95 पर थी।

इस तरह रुपये ने पिछले बंद भाव 81.96 की तुलना में एक रुपये की बढ़त दर्ज की।

इसबीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.16 प्रतिशत घटकर 102.73 पर आ गया।
वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.19 प्रतिशत बढ़कर 73.99 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था।

भाषा
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment