अवकाश के बाद आज खुल रहा है बाजार

Last Updated 05 Apr 2023 11:12:28 AM IST

शेयर बाजार सोमवार को बढ़त के साथ बंद हुआ था. कल महावीर जयंती के चलते बाजार में कारोबार नहीं हुआ


आज खुल रहा है बाजार

शेयर बाजार सोमवार को बढ़त के साथ बंद हुआ था. कल  महावीर जयंती के चलते बाजार में कारोबार नहीं हुआ.अब, आज बाजार की चाल कैसी रहेगी इस पर सबकी नजरें हैं. कहा जा रहा है कि बाजार में उतार और चढ़ाव देखने को मिल सकता है. हालांकि, बाजार के लिए अच्छा साइन ये हैं कि विदेशी निवेशक फिर से लिवाल बन गए हैं. यानी उन्होंने खरीदारी तेज कर दी है.


चलिए एक बार नजर डालते हैं कि आज किन शेयरों में मुनाफा कमाने की गुंजाइश नजर आ रही है. मोमेंटम इंडिकेटर मूविंग एवरेज कन्वर्जेंस डिवर्जेंस (MACD) ने रिलायंस पावर, यूको बैंक, पीएनबी, जीएमआर एयरपोर्ट और हिन्दुस्तान कंस्ट्रक्शन में तेजी के संकेत दिए हैं. इसका मतलब है कि इन शेयरों में उछाल देखने को मिल सकता है. वहीं, MACD के अनुसार, बीपीसीएल, पाइप इंडस्ट्रीज और केपीआईटी टेक्नोलॉजीज में गिरावट आ सकती है.

मुनाफे वाले सौदे को देखने  के लिए स्टॉक्स के पिछले प्रदर्शन की जानना भी जरूरी है. लिहाजा अब जिन शेयरों में MACD ने तेजी का रुख दर्शाया है, उनका पिछला रिकॉर्ड देखते हैं. अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस पावर का शेयर सोमवार को 5.03% की तेजी के साथ 10.45 रुपए पर बंद हुआ था. पिछले पांच दिनों में इसमें 6.09 का उछाल आया है.

 

 

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment