Palace on Wheels: फिर से चलेगी लग्जरी ट्रेन 'पैलेस ऑन व्हील्स', दो साल से परिचालन था बंद

Last Updated 29 Aug 2022 05:26:16 PM IST

कोविड-19 महामारी के कारण रुकी लग्जरी ट्रेन पैलेस ऑन व्हील्स का परिचालन फिर से शुरू हो जाएगा। अधिकारियों ने पुष्टि कि की ट्रेन का स्वामित्व राजस्थान पर्यटन विकास निगम के पास रहेगा और इसका संचालन अक्टूबर से प्रस्तावित है।


अब ट्रेन वर्ष 2022-23 से भारतीय रेलवे की 'भारत गौरव ट्रेन नीति' के तहत संचालन और रखरखाव (ओ एंड एम) मॉडल पर चलेगी।

इससे राजस्थान पर्यटन विकास निगम को हर साल एक निश्चित राजस्व मिलेगा, जबकि पर्यटकों को निजी भागीदारी से अधिक सुविधाएं मिलेंगी।

कोविड-19 के कारण ट्रेन का दो साल से अधिक समय से परिचालन बंद था।

पहले रेलवे और आरटीडीसी को इस ट्रेन के संचालन में 56:44 के अनुपात में राजस्व मिलता था।

अधिकारियों ने कहा, लेकिन वितरण पैटर्न अब बदल दिया गया है और ढुलाई शुल्क का भुगतान आरटीडीसी द्वारा 'भारत गौरव ट्रेन नीति' के अनुसार करना होगा।

आईएएनएस
जयपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment