भारत को WTO में जिम्मेदार ठहराएं बाइडन : अमेरिकी सांसद

Last Updated 03 Jul 2022 04:32:56 AM IST

अमेरिकी सांसदों के एक समूह ने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन से आग्रह किया है कि वह ‘व्यापार को विकृत करने वाले भारत के खतरनाक तरीकों’ को लेकर विश्व व्यापार संगठन (डब्ल्यूएचओ) में उसके साथ विचार-विमर्श का एक औपचारिक अनुरोध दाखिल करें।


भारत को WTO में जिम्मेदार ठहराएं बाइडन : अमेरिकी सांसद

बाइडन को लिखे पत्र में 12 सांसदों ने कहा कि विश्व व्यापार संगठन के वर्तमान नियम सरकारों को वस्तु उत्पादन के मूल्य के 10 प्रतिशत तक सब्सिडी देने की अनुमति देते हैं, लेकिन भारत सरकार चावल और गेहूं सहित कई वस्तुओं के उत्पादन के आधे से अधिक मूल्य पर सब्सिडी देना जारी रखे हुए है।

सांसदों ने पत्र में आरोप लगाया है कि भारत की ओर से ‘नियमों का पालन नहीं किए जाने’ और बाइडन प्रशासन की ओर से ‘प्रवर्तन की कमी’ ने चावल और गेहूं की कीमतों एवं उत्पादन को कम करके और अमेरिकी उत्पादकों को अनुपातहीन नुकसान की स्थिति में डालकर वैश्विक कृषि उत्पादन और व्यापार माध्यमों को नया रूप दिया है।

पत्र में कहा गया है, ‘भारत के ये तरीके वैश्विक स्तर पर खतरनाक रूप से व्यापार को विकृत कर रहे हैं और अमेरिकी किसानों और पशुपालकों को प्रभावित कर रहे हैं।’

पत्र सांसद ट्रेसी मान और रिक क्रॉर्फड की अगुवाई में लिखा गया है। भारत ने डब्ल्यूटीओ में अपने रुख का बचाव किया है।

दुनिया भर के कई देशों और संगठनों ने अपने किसानों के हितों की रक्षा के लिए भारत के अडिग रुख की सराहना की है।

भाषा
वाशिंगटन


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment